नवग्रह मंदिर पर भव्य गोपाष्टमी उत्सव कल,गौ संगोष्ठी -हवन यज्ञ के साथ होगा गौ पूजन

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौ- संवर्धन गतिविधि द्वारा भव्य गोपाष्टमी उत्सव मनाया जा रहा है। हरिगढ़ रोड स्थित हनुमान जी महाराज नवग्रह मंदिर पर आयोजित गोपाष्टमी उत्सव में गौ संगोष्ठी ,हवन यज्ञ एव गौ पूजन किया जायेगा। कार्यक्रम उपरांत प्रसादी वितरण की जायेगी।
उक्त जानकारी जिला गौ- संवर्धन प्रमुख देवेंद्र सिंह तोमर ने देते हुये उत्सव में शामिल होकर गौ माता पूजन की अपील की है।

error: Content is protected !!