लाला का नगला में 2249 घरों की गई स्क्रीनिग

हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश राठौर ने बताया है कि लाला का नगला में आज 2249 घरों की स्क्रीनिग की गई। स्क्रीनिंग के लिए 21 टीम व 5 सुपरवाइज़र को लगाया गया था। जिसमें एक रोगी जुकाम खांसी बुखार से पीड़ित मिला। कल की स्क्रीनिग में मिले लक्षण वाले लोगो में से 13 लोगो को क्वॉरेंटाइन किया गया है, सभी 13 लोगो का जाच के लिए सेम्पल लिए गया है। स्क्रीनिंग के तहत स्वास्थ्य कर्मी, आशा एएनएम, आंगनबाड़ी घर घर जाकर लोगों से यह जानकारी लेंगे कि घर में किसी को खांसी,जुकाम या बुखार तो नहीं है या सांस लेने में परेशानी तो नहीं है। घर के मुखिया का नाम नोट करेंगे। यदि किसी को समस्या है तो उसका भी नाम पता ,फोन नंबर नोट किया जाएगा। इस स्क्रीनिंग के उपरांत जो व्यक्ति उपरोक्त लक्षणों के साथ पाए जाते हैं उनकी दोबारा डॉक्टर जांच करेंगे तथा स्थिति को देखते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा व उनका सैंपल लिया जाएगा और कोरोना की जांच के लिए भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!