दिल्ली निवासी शिक्षिका कुसुम चौधरी ने मथुरा में अनूठे ढंग से मनाया अपने श्याम जी का जन्मदिन
मथुरा। जन्मदिन केक और मोमबत्तियों से नहीं, बल्कि ज़रूरतमंदों की थाली में दया और करुणा परोसकर भी मनाया जा सकता है। इसी मिसाल को कुसुम चौधरी ने पेश किया जब उन्होंने अपने श्याम जी का जन्मदिन मथुरा में सेवा के रूप में मनाया।
श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) के तत्वावधान में आयोजित इस अवसर पर असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन प्रसादी वितरित की गई। भोजन पाकर कई चेहरों पर राहत की मुस्कान और आँखों में कृतज्ञता के आँसू छलक उठे स्थानीय लोगों ने भावुक होकर कहा यह केवल भोजन नहीं
बल्कि भूख से तड़पती आत्मा के लिए जीवन का सहारा है
कुछ ने तो इसे भगवान का प्रत्यक्ष रूप बताकर सेवा की महिमा को नमन किया।
समिति के पदाधिकारियों ने भी इस अवसर पर कहा कि “किसी की भूख मिटाना भगवान को भोग लगाने के समान है, और यही इंसानियत का सच्चा उत्सव है।”इस सेवा में समिति के सहयोगियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई सभी ने संकल्प लिया कि ऐसी मानवीय पहलें आगे भी जारी रहेंगी
सेवा में साथ रहे शिवकुमार सोनी हेमलता सोनी सतेन्द्र सिंह हिंडोल अशोक पाठक मुकुल पाठक प्रमोद गौड़ इत्यादि