मेला श्री दाऊजी महाराज में आर्य समाज शिविर का शुभारंभ 31 अगस्त को

हाथरस। राजकीय 114 वें मेला श्री दाऊजी महाराज में संचालित आर्य समाज शिविर का कल 31 अगस्त 2025 को सुबह 8 बजे विधिवत रूप से हवन यज्ञ के साथ भव्य शुभारंभ किया जाएगा।
जानकारी देते हुये भाजपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हाथरसर मेश चंद्र आर्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष में मेला में आर्य समाज शिविर लगाया जायेगा। शिविर का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ 31 अगस्त को किया जायेगा । इस मौके पर वीर शिरोमणि राजा महाराणा प्रताप एवं राणा सांगा जी की चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित होगी, जिसका उद्घाटन हाथरस जिले की विधानसभा सिकन्द्राराऊ से विधायक मा. वीरेंद्र सिंह राना जी करेंगे। जिले की समस्त धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है कि अधिक संख्या में पहुंचकर हवन यज्ञ सत्संग का लाभ उठाएं।

error: Content is protected !!