समाजसेवी व रालोद नेता प्रवीन पौनियां ने 54 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सादाबाद। रालोद नेता एवं समाजसेवी प्रवीन कुमार पौनियां द्वारा शुरु किये गए शिक्षा प्रोत्साहन अभियान के अन्तर्गत गांव खेरिया स्थित चौ. रनवीर सिंह इंटर कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा 9 वीं 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 54 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत खेरिया, रसगवां, सल्हेपुर-चंदवारा, चमरपुरा, कोंकना कला, कोंकना खुर्द, नगला बिहारी, दोहई, उधैना, और बावली के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभय, द्वितीय स्थान राधिका और तृतीय स्थान मोना ने प्राप्त किया। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवीन पौनियां द्वारा क्रमश 2100, 1500 और 1100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। 21 अन्य अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में चौधरी चरण सिंह द्वारा लिखित पुस्तक शिष्टाचार, एक बैग, एक ज्योमेट्री बॉक्स, एक लंच बॉक्स और तीन नोटबुक प्रदान की गईं। 30 अन्य छात्र छात्राओं को एक एक बैग प्रदान किया गया। परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे जो कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के जीवन और विचारों से सम्बन्धित थे। इस मौके पर सर्वेश प्रधान खेरिया, ओमवीर सिंह प्रधान, सत्यवीर नगला बेरू, धीरेन्द्र प्रधान कोंकणा खुर्द, बच्चू सिंह प्रधान ऊघई, ब्रज मोहन धनगर, रामवीर प्रधान, महेश, हरि प्रसाद, बनी सिंह, भूदेव, और राम खिलाड़ी आदि थे।

error: Content is protected !!