सादाबाद के मुख्य बाज़ार की जर्जर सड़क को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सादाबाद। सादाबाद नगर के मुख्य बाज़ार की सड़क लंबे समय से जर्जर पड़ी हुई है। जगह–जगह गहरे गड्ढों के कारण आमजन, विशेषकर स्कूली बच्चों, बुज़ुर्गों और महिलाओं को रोज़ाना भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जबकि व्यापारी वर्ग को भी अपनी दुकानों तक पहुँचने में कठिनाई हो रही है। इसी गंभीर समस्या को लेकर कांग्रेसजनों ने नगर अध्यक्ष अनुज शर्मा और पूर्व प्रत्याशी मथुरा प्रसाद के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सादाबाद को ज्ञापन सौंपा। ज्ज्ञापन में कहा गया कि सादाबाद बाज़ार की मुख्य सड़क की हालत अत्यंत खराब है। आम राहगीरो का पैदल चल पाना तक दुभर हो रहा है। यदि 10 दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया तो जनता का आक्रोश और अधिक बढ़ जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप सेपू र्व जिला अध्यक्ष ब्रहमदेव शर्मा,जिला उपाध्यक्ष प्रभारी जैनुद्दीन जैन साहब,ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौधरी, जिला महासचिव किशन गौतम, न्याय पंचायत अध्यक्ष दिनेश पचौरी,वरिष्ठ कांग्रेसी हरीमोहन शर्मा, दिनेश पालीवाल, निखिल पचौरी, नीरज शर्मा जिला सचिव रवि मोहम्मद आदि थे।

error: Content is protected !!