थाना सादाबाद पुलिस ने मकान में चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, दो शातिर चोर व चोरी का सामान खरीदने वाले एक अन्य आरोपी को किया गिरफ्तार

कब्जे से सिलाई मशीन, कूलर का पंखा मय मोटर, पीतल का तसला व 2800 रुपये बरामद
हाथरस। 22 अगस्त को राजन सिंह पुत्र स्व0 राम सिंह निवासी कूपा गली बापू धाम द्वारा थाना सादाबाद पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि वह अपनी माता जी के साथ बहन के इलाज हेतु दिल्ली गया हुआ था कि पडोसियो द्वारा उसको सूचना मिली की उसके घर में चोरी हो गयी है । घर आकर देखा तो पूरा सामान फैला हुआ था तथा चोर घर का कई सारा सामान चोरी करके ले गये है । जिसके सम्बन्ध में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करने व घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में गठित टीमों गठित पुलिस टीमों के अथक प्रयासोपरांत ग्राउन्ड/ टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरो की सहायता व अन्य श्रोतो से प्राप्त सूचनाओं के अभिसंकलन से 23 अगस्त को थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मात्र 48 घंटे के अंदर उक्त चोरी की घटना कारित करने वाले दो शातिर चोरो (आविद, बॉबी) तथा अभियुक्तगणो से चोरी का सामान खरीदने वाले एक अन्य आरोपी(अन्सार) को किया गिरफ्तार को कूपा रोड से जैतई रोड को जाने लिंक रोड से गिरफ्तार किया गया । जिनके नाम पते आविद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जैतई रोड कस्बा व थाना सादाबाद, बाँबी पुत्र प्रमोद कुमार उर्फ टिंकू निवासी मौ0 नीलकण्ठ कूपा रोड कस्बा व थाना सादाबाद, अन्सार पुत्र इस्माइल निवासी मौ0 बंगालपुरा कस्बा व थाना सादाबाद जनपद हाथरस चोरी का सामान खरीदने वाला है। जिनके कब्जे से चोरी की हुई एक हाथ सिलाई मशीन, एक कूलर का पंखा मय मोटर ,एक पीतल तसला,चोरी का सामान बेच कर प्राप्त 2800 रुपये नगद बरामद हुए है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि वह दोनो मजदूरी करते है । उनको अपने शौक पूरे करने के लिये काफी पैसो की जरूरत थी । अभियुक्त गण घूम घूम कर ताला बन्द घरो को चिन्हित करते थे । जिसके उपरान्त अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर ताला बन्द घरो की रैकी किया करते थे । रैकी के उपरान्त मौका देखकर ताला बन्द घरो के अन्दर घुसकर चोरी करते थे । चोरी करने के उपरान्त चोरी किये गये सामान को आपस में बांट लेते थे । अभियुक्तगणो ने पूछताछ पर बताया कि यह सामान हमने कुछ दिन पहले अपने साथिय़ो के साथ मिलकर नीलकण्ठ कालौनी में एक बन्द मकान का दरबाजा तोड़कर चोरी की थी पीतल के वर्तन रास्ते में एक अपरचित व्यक्ति को सस्ते दाम के बेच दिये थे तथा एक तसला पीतल का अभी एक व्यक्ति को बेचा था जिसे सामने जाते समय पुलिस ने पकड़ लिया । आरोपी अन्सार द्वारा बताया कि यह तसला उसने इन्ही लोगो से खरीदा था । घटना में सम्मिलित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रायस किये जा रहे है । शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी । पुलिस टीम के नाम थानाध्यक्ष योगेश कुमार मय टीम थाना सादाबाद जनपद हाथरस है।

error: Content is protected !!