114 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियों को लेकर बैठक कल

हाथरस । प्रभारी अधिकारी (द्वितीय)/मेला पर्यवेक्षक, कलैक्ट्रेट ने अवगत कराया है कि सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 114 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज, हाथरस वर्ष 2025 का आयोजन हाथरस शहर स्थित मन्दिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में बल्देव छठ दिनांक 29.08.2025 से प्रारम्भ होना है। विगत वर्षों की भाँति मेला को भव्य एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विचार-विमर्श एव सुझाव प्राप्त करने के लिए आवश्यक बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में नवीन कलक्ट्रेट के सभागार में कल 6.08.2025 को अपरान्ह 2 बजे आहूत की गयी है। जिसमें मा० जनप्रतिनिधि, सभ्रान्त नागरिकगण, पत्रकार बंधु आदि की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

error: Content is protected !!