एसओजी टीम व थाना हसायन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की पांच मोटरसाईकिल बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी टीम व थाना हसायन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए हसायन पुरदिलनगर रोड पर शंकरपुर मोड के पास से दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके नाम अमित पुत्र सतेन्द्र निवासी करारमई थाना हसायन, बॉबी पुत्र रामऔतार निवासी बदनपुर थाना हसायन जनपद हाथरस है। जिनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाईकिल बरामद हुई है । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि हम लोग अपने साथी पंकज पुत्र तेज सिंह निवासी बस्तोई थाना हसायन के साथ मिलकर दिल्ली, गुडगांव, गाजियाबाद, अलीगढ आदि स्थानों से एकांत/सूनसान स्थान पर खडी मोटरसाईकिलों का लॉक तोडकर चोरी कर लेते है तथा चोरी करने के उपरान्त चोरी की गई मोटरसाइकिलों को फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर, इन्जन/चेसिस नम्बर बदलकर राह चलते अनजान लोगों उचित मूल्य पर बेच देते है । मोटर साइकिल बेचने से जो भी रूपये प्राप्त होते है उन्हे आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते है और अपने शौक मौज में खर्च करते है । अभियुक्तगण द्वारा बरामद मोटरसाईकिल बुलट के बारे में बताया कि उन्होंने अपने सहअभियुक्त पंकज उपरोक्त के साथ मिलकर यह मोटरसाईकिल गुडगांव से चोरी की थी, उक्त बुलट के इंजन नंबर व चैसिस नंबर को कूट करण कर नये चैसिस व इंजन नंबर डालकर असल के रुप में प्रयोग कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से दिल्ली, गुडगांव, गाजियाबाद व जनपद अलीगढ़ से चोरी की हुई मोटरसाइकिलें बरामद हुई है । गिरफ्तार अभियुक्त अमित शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना हसायन में चोरी, नकबजनी व मारपीट जैसी धाराओं में अभियोग पंजीकृत है । पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त पंकज पुत्र तेज सिंह निवासी बस्तोई थाना हसायन की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम उ0नि0 धीरज गौतम प्रभारी एसओजी टीम मय टीम, थाना प्रभारी श्री ललित शर्मा मय टीम थाना हसायन जनपद हाथरस है।

error: Content is protected !!