विटामिन ए की दवा पिलाने का अभियान शुरू, विधायक ने बच्चों को पिलाई दवा

सादाबाद। नगर और क्षेत्र में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत बच्चों को बीमारी और कमजोरी से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाने का अभियान शुरू हो गया है। नौ माह से पांच साल तक के लगभग 18 हजार से अधिक बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किया जाएगा। सीएचसी सादाबाद पर विधायक गुड्डू चौधरी और सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने फीता काटकर और बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की।
सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर ने बताया कि विटामिन ए वसा में घुलनशील विटामिन है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की निर्धारित नौ खुराक दिए जाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है और वे स्वस्थ व पोषित रहते हैं। इसलिए विटामिन एक की खुराक बहुत जरूरी है। यह दवा खसरा, दस्त, संक्रमण, आंखों की बीमारी आदि रोग से बचाने में काफी उपयोगी है। विधायक गुड्डू चौधरी ने कहा कि नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को बीमारी से बचाव के लिए सभी अभिभावक विटामिन ए की दवा जरूर पिलवाएं। यह दवा सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भी उपलब्ध है। सरकार स्वास्थ्य सेवाआंे को बेहतर करने का लगातार प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी भी की जा रही है। पात्र लोगों को स्वास्थ्य सेवाआंे का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। विधायक ने सीएचसी की एफआरयू यूनिट, इमरजेंसी आदि का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। मौके पर फार्मासिस्ट हेमेंद्र चाहर, राघवेंद्र शर्मा, प्रेमपाल शर्मा के अलावा आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!