सादाबाद के खाटू श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन
सादाबाद। बिजलीघर रोड स्थित श्री गोवर्धनधाम खाटू श्याम मंदिर पर एकादशी पर देर रात तक श्याम नाम संर्कीतन का आयोजन किया गया। दूसरे दिन द्वादशी पर मंदिर में भजन संध्या हुई। इन आयोजनों में बाबा श्याम के भजनों पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर नाचते-गाते रहे। हारे के सहारे की जय के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया।
कार्यक्रम में, भजन गायक अंकुर अग्रवाल ने ने बाबा के भजनों का गुणगान किया। अंकुर ने भजनों से श्याम प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में खाटू श्याम भगवान का आकर्षक दरबार सजाया गया था और बाबा की ज्योत जलाई गई थी। दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी, श्याम नाम के हीरे मोती, हारा हूं बाबा तुझपे भरोसा है, मेरे बाबा की हो रही जयजयकार, मुझे अगर तेरा सहारा न मिलता जैसे लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे भक्त बाबा की भक्ति में झूम उठे। कार्यक्रम में इत्र और पुष्प वर्षा भी की गई। श्रद्धालुओं ने मध्यरात्रि तक भजन कीर्तन का आनंद लिया। सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी व काफी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।