कांग्रेसियों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर की समस्या के समाधान की मांग

सादाबाद। क्षेत्र के आलू किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने मंगलवार को एसडीएम सादाबाद संजय कुमार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आलू किसानों की समस्या का समाधान किए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि सादाबाद क्षेत्र आलू किसानों को क्षेत्र है। इस वर्ष आलू किसान पूरी तरह से परेशान है। आलू की बिक्री उचित दरों पर न होने के कारण आलू की लागत भी नहीं निकल पा रही हैं। प्रदेश में खरीफ की फसल की बुबाई चल रही है किसानों को इस समय धान की फसल के लिए यूरिया खाद और सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन न यूरिया खाद मिल रही और न पानी मिल रहा। बिजली आपूर्ति की कमी के चलते किसानों को सिचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है और खाद के लिए दर-दर भटकना पड रहा है। किसान यूरिया और सिंचाई के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है। किसान औने पौने दामों पर खाद खरीदने के लिए विवश है। भाजपा के शासन में प्रदेश का किसान आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। मौके पर दिनेश चौधरी, अनुज शर्मा, जितेंद्र गौतम, हरेंद्र गुप्ता, संतोष शर्मा, अमित, जैनुद्दीन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!