हाथरस। हापुड़ में जिला अधिकारी महोदय के दमनात्मक व्यवहार एवं उत्पीड़नात्मक कारवाई से तनावग्रस्त लेखपाल की हृदयविदारक मृत्यु की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा सासनी के लेखपालों ने प्रभावी कार्रवाई करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को लेखपालों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि हापुड़ में जिला अधिकारी का अधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीड़नात्मक कारवाई के तनाव में लेखपाल सुभाष मीणा की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत हैं। लेखपालों ने ज्ञपन में कहा है कि आजकल कुछ अधिकारियों में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं आम जनता के मध्य पब्लिसिटी पाने की इच्छा के कारण बैठक तहसील दिवस, थाना समाधान दिवस, ग्राम चैपाल, के दौरान अधीनस्थ को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने एवं दंडित करने की प्रवृत्ति बढ रही है। जिससे कर्मचारी तनावग्रस्त होकर नौकरी कर रहे हैं। नौकरी में बढ़ते कार्य के दबाव के साथ ही अधिकारियों के व्यवहार के कारण जहां कर्मचारियों का स्वास्थ एवं पारिवारिक जीवन बिगड़ रहा है। वहीं शासकीय कार्य सम्पादन में भी श्रम के सापेक्ष आउट पुट अच्छा प्राप्त नहीं होता है। मुख्य सचिव महोदय के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिनके अनुसार कर्मचारी समस्याओं के सम्बंध में संगठन पदाधिकारियों के साथ प्रति माह बैठक किए जाने का प्रावधान है। संवादीहनता एवं संवेदनहीनता के कारण ऐसी घटनाएं घटित होती है। ज्ञापन में कहा है कि हालांकि हापुड़ की घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं जिससे कर्मचारियों में न्याय की आशा बढ़ी है। लेखपालों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल की जाएं। जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। समस्त अधिकारियों को अधीनस्थ के साथ मानवीय एवं सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश निर्गत किए जाएं। वहीं मुख्य सचिव द्वारा निर्गत शासनादेशो, जिनमें समस्त प्रांतीय, मण्डलीय, जनपदीय, तहसील स्तरीय अधिकारियों को प्रति माह कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मचारी समस्याओं को सुनने एवं समाधान करने के निर्देश निर्गत किए गये है। उनका अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश निर्गत करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विवेक वार्ष्णेय, अरविंद सैंगर, सचिन पुंढीर, बलबीर सिंह, ऋचा वार्ष्णेय, गौरव चैधरी, मोहसिन खान, धर्मवीर सिंह, जनरल सिंह मौजूद थे।