सादाबाद। शिक्षा प्रोत्साहन अभियान के तहत आठवीं कक्षा से 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल पंजीकृत 171 छात्र छात्राओं में से 129 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।
प्रतियोगिता युवा समाजसेवी और रालोद नेता प्रवीन पौनियां द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा प्रोत्साहन अभियान के तहत जेके इंटर कॉलेज तामसी में आयोजित की गई। प्रतियोगी परीक्षा में छात्र छात्राओं से कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें से 35 प्रश्न पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी से सम्बन्धित थे और 15 प्रश्न युवा, महिलाओं, मजदूरों, कारीगरों और किसानों से संबंधित सरकारी योजनाओं से थे। प्रवीन ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए किया गया था। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 2100 रुपये, 1500 रुपये और 1100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 15 अन्य अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में चौधरी चरण सिंह द्वारा लिखित पुस्तक शिष्टाचार, एक बैग, एक ज्योमेट्री बॉक्स, एक लंच बॉक्स और तीन नोटबुक प्रदान की जाएंगी। प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत तामसी, धाधऊ और पीहुरा के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। पुरस्कार का वितरण 20 मई 2025 को होगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधक नीरेश चौधरी, प्रधानाचार्य अशोक उपाध्याय, संतोष देवी, कृष्णा सोलंकी, योगेश शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, यश चाहर, मुकेश शर्मा, रवि चौधरी, रामखिलाड़ी वर्मा, शैलेन्द्र, सोनू, सुशांत कुमार, सतीश गावर और विष्णु गावर का सराहनीय योगदान रहा।