राज्य महिला आयोग की सदस्या 14 मई को हाथरस तहसील में सुनेगी महिलाओं से सम्बंधित समस्याएं

घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये हेतु होगी जन सुनवाई
हाथरस । सदस्य सचिव उ०प्र० राज्य महिला आयोग मानवाधिकार भवन (तृतीय तल) गोमती नगर, लखनऊ के पत्र दिनांक 08.05.2025 के क्रम में घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु महिला जनसुनवाई / समीक्षा बैठक दिनांक 14.05.2025 को प्रातः 11:00 बजे से तहसील सदर सभागार कक्ष, हाथरस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा० सदस्या श्रीमती रेनू गौड़ की अध्यक्षता में प्रस्तावित है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्य ने जनपद की समस्त पीड़ित महिलाओं से अपील की है कि दिनांक 14.05.2025 को प्रातः 11:00 बजे से तहसील सदर सभागार कक्ष, हाथरस में आहूत जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र सहित उपस्थित होने का कष्ट करें, जिससे त्वरित न्याय दिलाये जाने में नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

error: Content is protected !!