सादाबाद। इंटरनेशनल आयुष कोनक्लेव 2025 आगरा द्वारा आयोजित कोनक्लेव में मां० योगेन्द्र उपाध्याय, उच्चशिक्षा केबिनेट मन्त्री द्वारा दिनांक 06/04/2025 को होटल सुरा फतेहाबाद रोड आगरा में आयोजित सम्मान समारोह मे सादाबाद के सुविख्यात चिकित्सक डा० राजेश उपाध्याय सीनियर प्रोक्टोलोजिस्ट को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोक्टोलोजी एवं एनोरेक्टल क्षारसूत्र सर्जन को उनके बवासीर, भगंदर फिसर आदि सफल आपरेशन करने के लिए उत्कृष्ठ सेवा के लिए आयुष तेजस अवार्ड से नवाजा गया है। कार्यक्रम मे देश विदेश के लगभग 150 आयुर्वेदिक चिकित्सक मौजूद रहे