कोल्ड स्टोरेज अग्निकांड – घटनास्थल पर पहुँचे डीएम ने दिये ने कार्य का किया मूल्यांकन ,पूरी तत्परता के साथ काम करने के निर्देश

हाथरस । तहसील सासनी के ग्राम बरसै में हाईवे पर स्थित श्री हरि शीतगृह में लगी आग पर नियंत्रण पाए जाने हेतु अग्नि शमन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य की निगरानी की और अग्निशमन दल द्वारा की जा रही कार्यवाही का मूल्यांकन किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित को पूरी तत्परता के साथ काम करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपनिदेशक फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ अनिमेश सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी हाथरस राजकुमार बाजपेई, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एटा प्रशांत कुमार राणा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अलीगढ़ अरविंद कुमार सिंह, आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!