कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे को टिकट

लोकसभा चुनाव के लिए भरतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को एक और सूची जारी की। सूची में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है।भाजपा ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। करण भूषण सिंह कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं।
इसी के साथ इन दोनों सीटों पर हफ्तों से चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया। हालांकि, कांग्रेस ने अब तक रायबरेली में अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि यहां से गांधी परिवार से ही कोई चुनावी मैदान में उतरेगा। रही बात कैसरगंज की तो छह बार के सांसद बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आपराधिक आरोप लगे हैं। इस वजह से पहले से ही उम्मीद थी कि पार्टी इस बार उन पर भरोसा नहीं जताएगी।
अब अगर रायबरेली के भाजपा उम्मीदवार की बात करें तो एक बार फिर से दिनेश प्रताप सिंह को गांधी परिवार के गढ़ से टिकट दिया गया है। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी को टक्कर देने की कोशिश की थी। इस सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लगातार पांच बार जीत चुकी हैं। वह अब राज्यसभा सांसद हैं।

error: Content is protected !!