जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी की तैयारियों को देखा

हाथरस । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु एम0जी0 पॉलिटेक्निक में चल रही तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने भ्रमण कर यथा स्थिति का जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वप्रथम विधान सभावार पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतदान के पश्चात ई0वी0एम जमा किये जाने हेतु तैयार किये गये ले-आउट प्लान का गम्भीरता पूर्वक अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को दुरस्त करने तथा प्रभारी अधिकारी नगर पालिका को अधिक संख्या में कर्मचारियों को लगाते हुए साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, प्रधानाचार्य एम0जी0 पॉलिटेक्निक आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!