ओ0बी0सी0 वर्ग के लिये प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति अवार्ड योजना लागू

हाथरस । जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी सरिता सिंह ने सूचित किया है कि भारत सरकार ने अन्य पिछडा वर्ग (ओ0बी0सी0), आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग और अन्य को छात्रवृत्ति प्रदान करने लिये प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति अवार्ड योजना के रूप में जानी जाने वाली एक योजना तैयार की है। योजनान्तर्गत ओ0बी0सी0 एवं अन्य छात्रों को टॉप क्लास शिक्षा प्रदान किया जाना है। चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। उक्त योजना के संचालन एवं विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट https://yet.nta.ac.in निर्धारित है। कक्षा 09 एवं 10 मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को 75000.00 एवं कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को 125000.00 की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। निर्गत समय सारणी जिसका विवरण निम्नानुसार है- जिसमें परीक्षा का प्रकार पेपर पेन (ओ.एम.आर.), आवेदन करने की तिथि- 11.07.2023 से 10.08.2023 तक, संशोधन करने की तिथि- 12.08.2023 से 16.08.2023 तक, प्रवेश पत्र के संबंध में एन0टी0ए0 बेवसाइट के माध्यम से घोषणा की जायेगी। परिक्षा तिथि दिनांक 29.09.2023 शुक्रवार को प्रस्तावित है।

error: Content is protected !!