मदनदास देवी के विचार आगे बढ़ने एवँ राष्ट्र व समाज के लिये कार्य करने की देते रहेंगे प्रेरणा ,आरएसएस ने दी पूर्व सह सरकार्यवाह को श्रद्धांजलि

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह स्व श्री मदनदास देवी के श्रद्धांजलि देने के लिये सरस्वती शिशु मंदिर आगरा मार्ग पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा की मदनदास जी के निधन से हम सबने अपने ज्येष्ठ सहयोगी को खो दिया है।मदनदास जी सरल स्वभाव एवँ मृदुभाषी थे। 90 के दशक में चुनौती भरे कालखंड को यशस्वी ढंग से निभाने में उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही। वह उत्तम सूझबूझ के साथ अच्छे संगठनकर्ता थे। प्रचारक व्यवस्था के अनुशासन का कठोर पालन व सबके साथ घुलने मिलने वाला उनका स्वभाव था । स्वयंसेवकों पर उनकी पैनी निरीक्षण शक्ति थी मदनदास जी हमेशा कार्यकर्ताओं से संवाद एवं उनके प्रशिक्षण पर जोर देते थे। वे संघ के पदाधिकारियों से कहते थे कि कार्यकर्ताओं की बात ध्यान से सुनिए और उन पर भी ध्यान दीजिए।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये क्ष्रेत्र कार्यकारिणी सदस्य गंगाराम ने कहा कि मदनदास जी का सम्पूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र सेवा में समर्पित रहा।अपनी कार्यकुशलता से वह कार्यकर्ता निर्माण करते थे। अभाविप के संगठन मंत्री होने के दौरान उन्होंने काफी मेहनत की। उसी का परिणाम है कि आज पूरे देश में संगठन के इतने कार्यकर्ता तैयार हो गए हैं। उनकी कमी हमेशा रहेगी लेकिन उनके विचार हमें निरन्तर आगे बढ़ने एवँ राष्ट्र एवँ समाज के लिये कार्य करने की प्रेरणा देते रहेंगे ।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और पूर्व सह सरकार्यवाह मदन दास देवी का बेंगलुरु में निधन हो गया था वह 81 वर्ष के थे।
जिला प्रचारक मुनेंद्र , नगर प्रचारक अनमोल ,विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ ,डॉ यू एस गौड , रामकिशन ,आलोक पचौरी , आशीष सेंगर ,चंद्रप्रकाश गुप्ता , दुर्गेश गुप्ता ,डॉ पीपी सिंह ,भानु ,टिंकू राना ,अनिल शर्मा , दीपक पवार ,राजू राठौड़ , शरद तिवारी ,रामहरी चाहर , दुर्गेश नंदनी, मनोज अग्रवाल
पूर्व सांसद राजेश दिवाकर , पालिकाध्यक्षा स्वेता चौधरी , भाजपा के जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय,गोरब प्रधान आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!