अलीगढ़। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, अलीगढ शाखा के तत्वावधान में आज “अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस” जोरशोर से मनाया गया l
भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में आज सम्पन्न “अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस” के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला बांट-मॉप अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि 15 मार्च, 1962 को अमेरिका में जॉन कैनेडी द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस” की शुरुआत की गयी, जागरूक ग्राहक होने के नाते ग्राहकों के कुछ अधिकार भी हैं, सभी व्यवसाईयों को उनका सम्मान करना चाहिए, ग्राहकों को बाजार से कोई भी सामग्री खरीदते समय उसका बिल लेने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी खरीदी सामग्री की शिकायत करने के लिए GST भुगतान किया गया बिल होना बहुत आवश्यक होता है l बांट-मॉप अधिकारी ने पैक्ड सामग्री ही खरीदने और उसके ऊपर मुद्रित
घोषणाओं को देखने हेतु सभी ग्राहकों से अपील की l
प्रांतीय सचिव प्रमोद कुमार बंसल ने कहा कि ग्राहक पंचायत एक राष्ट्रीय संगठन है, जो ग्राहकों को जागरूक करने के अलावा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग करता है l
ग्राहक पंचायत-मालवा प्रान्त (मध्य प्रदेश) के प्रचार-प्रसार प्रमुख अखिलेश वाल्यान ने ग्राहकों की जागरूकता के लिए सभी स्कूलों में कंज्यूमर फॉरम के गठन पर जोर देते हुए कहा कि “ग्राहक शक्ति जागेगी, उसकी समस्याएं भागेंगी” l
जिलाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय ने आयोजन की अध्यक्षता कर ग्राहकों की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पूर्व में दुकानों पर लिखा रहता था-‘ग्राहक हमारा भगवान है’, जबकि आज लिखा रहता है कि आप CCTV के सामने हैं l इस गिरावट को रोकने के लिए ग्राहकों को जागरूक रहकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा l
जिला सचिव यतीश चंद्र गुप्ता ने आयोजन में मौजूद अतिथि एवं सभी अग्नितुकों के प्रति आभार व्यक्त किया l
इस मौक़े पर संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों- सर्वश्री आलोक याज्ञनिक, सीपी गुप्ता, बीएल गुप्ता, कुलदीप भारद्वाज,राजकुमार सिंह चौहान, जगवीर प्रसाद मिश्रा आदि ने ग्राहक हित मुद्दे के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की l
कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, ग्राहक गीत के बाद परस्पर परिचय से हुई l
आयोजन में पवन पराग सुभाष चन्द्र वार्ष्णेय, धर्मेंद्र गोटेवाल, अंकुर वार्ष्णेय, गिरीश कुमार गुप्ता,डॉ, राजेश अग्रवाल, डॉ.
केसी रावत,अनिल गोविल, एसके चतुर्वेदी, विनोद कुमार शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना, आरके शर्मा सहित संगठन के पदाधिकारी, सदस्य एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे l