कृष्ण कीर्ति संस्थान के निदेशक गोपाल कृष्ण शर्मा प्रदान किया सम्मान
हाथरस। गत रात 111 वां मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित अखिल भारतीय ब्रजभाषा कविसम्मेलन में भाई भाषा शिरोमणि पंडित उमाशंकर शर्मा स्मृति साहित्य सम्मान २०२२ब्रजभाषा हास्य कवि श्री मणि मधुकर मूसल को कृष्ण कीर्ति संस्थान के निदेशक गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा प्रदान किया गया श्री मणि मधुकर मूसल जी को स्मृति पत्र के साथ शाल व पीत वस्त्र पहनाकर श्रीफल एवं ₹5100/- की सम्मानित राशि के साथ अभिनंदन किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह गुरु जी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य आशु कवि अनिल बौहरे पदम अलबेला विश्व हिंदू परिषद जिला विशेष संपर्क प्रमुख राहुल कौशिक विवेक चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक डा०उपेन्द्र झा ने ओम जी की साहित्यिक सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए आभार व्यक्त किया