12 फरवरी से 11मार्च तक भारत सरकार की टीम करेगी टीबी रोगियों की खोज

हाथरस । जिला क्षय रोग अधिकारी, हाथरस ने अवगत कराया है कि वर्ष 2025 टी0बी0 मुक्त भारत बनाने के लिये उत्तर प्रदेश राज्य में दस जनपद चुने गये हैं जिनमें से एक नाम जनपद हाथरस को सब नेशनल सर्टीफिकेट के लिये चुना गया है। जिसमें कि एक माह (12फरवरी 2022 से 11मार्च 2022) तक भारत सरकार की टीम हाथरस के सभी ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्रों के चुने गये वार्ड एवं गॉव में टी0बी0 रोगियों की पहचान करने के लिये सर्वे करायेंगी। जो गॉव एवं शहरी वार्ड चुने गये हैं उनके नाम निम्नलिखित हैं।
टी0यू0 हाथरस के गॉव व वार्ड तिपरस व शहरी वार्ड संख्या-12 , टी0यू0 सासनी के गॉव रुहेरी, टी0यू0 सादाबाद में गॉव कजरौठी, टी0यू0 सहपऊ में गॉव सलेमपुर व शहरी वार्ड संख्या- 6, टी0यू0 मुरसान में गॉव कूॅवरपुर नगला बांस एवं मेहमूदपुर जाटान, टी0यू0 सिकन्दारा राऊ में गॉव बस्तोई एवं टी0यू0 हसायन में गॉव नगला अडू में चयनित टीम घर-घर जाकर टी0बी0 के लक्षण वाले रोगियों की खोज करेगीं तथा बलगम का सैम्पल एकत्रित कर निकटतम् सीबीनॉट/ट्रूनॉट लैब द्वारा जॉच करायेगी। जांच में टी0बी0 घोषित होने पर उन रोगियों को तत्काल टी0बी0 के उपचार पर रखा जायेगा।

error: Content is protected !!