एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा 12 फरवरी नवीन मंडी में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

हाथरस, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा 12 फरवरी शनिवार को अलीगढ़ रोड स्थित नवीन मंडी स्थल हनुमानजी महाराज मंदिर पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा ।

कोराना महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा वैक्सीनेशन बृहद रूप से किया जा रहा है इसी क्रम में 14 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन प्रभावी रूप से होना चाहिए सभी वर्गों के महिला पुरुषों एवं बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी
इसी क्रम में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा युवा वर्ग को फोकस करते हुए यह वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है।

एडीएचआर के पदाधिकारियों ने सभी से गुजारिश की है कि 12 फरवरी को आधार कार्ड व मोबाइल फोन साथ लेकर आने की अपील की है, साथ ही साथ अपील की है कि अपने आस-पड़ोस, गली मोहल्लों के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करे और अधिक से अधिक संख्या में लोगो के वैक्सीनेशन लगबाये।
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल, जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया,उमाशंकर गुप्ता, मुकेश बंसल ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर वैक्सीनेशन कराएं

error: Content is protected !!