हाथरस। जॉइंट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक वैक्सीनेशन शिविर श्री कृष्ण गौशाला,बेनीराम बाग के सामने आयोजित किया गया,जिसमें की लोगों में वैक्सीन के प्रति भारी उत्साह देखा गया तथा उसके चलते फाउंडेशन का 500 वैक्सीन का जो लक्ष्य था वह समय से 2 घंटे पहले ही प्राप्त कर लिया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक हरिशंकर माहौर , भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ,फेडरेशन के ब्रांच अध्यक्ष रामअवतार गुप्ता, आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया| सदर विधायक ने वैक्सीनेशन कैंप की काफी सराहना की तथा फाउंडेशन के अधिकारियों का प्रोत्साहन किया| कैंप में यूनिवर्सल ह्यूमन राइट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय जी, निस्वार्थ सेवा संस्थान हाथरस के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल जी, जायंट्स फेडरेशन के अधिकारी ब्रजमोहन बोहरे ,अशोक अग्रवाल जी,गुंजन दिक्षित,पुनीत पोद्दार सीमा वार्ष्णेय आदि का हाथरस के सभी जॉइंट्स ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रशासनिक निर्देशकों द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया| वैक्सीन लगाने हेतु आई मेडिकल टीम का सर्टिफिकेट देकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया गया| यूनिट डायरेक्टर एवं कैंप संयोजक पुनीत पोद्दार ने अंत में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया तथा वादा किया कि जेंट्स ग्रुप आगे भी ऐसे ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहेगा| कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस रंगोली से अध्यक्ष सोनल अग्रवाल,प्रशासनिक अधिकारी ऋचा अग्रवाल,रेनू अग्रवाल,रूपाली अग्रवाल,जेंट्स ग्रुप ऑफ़ सहेली से अध्यक्ष राधा सिंघल,प्रशासनिक अधिकारी मीनाक्षी शर्मा,गुंजन गर्ग,भावना शर्मा,रेखा अग्रवाल,शालिनी वार्ष्णेय,मधुबाला वार्ष्णेय,जॉइंट्स ग्रुप ऑफ हाईटेक से अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,प्रशासनिक अधिकारी मुकेश गोयल,संतोष बंसल,मनीष अग्रवाल,मनोज लोहिया,नारायण महेश्वरी,जॉइंट ग्रुप ऑफ ग्लोरी से अध्यक्ष राहुल जैन,प्रशासनिक अधिकारी तोषित,जतिन अग्रवाल एड.,पीयूष खंडेलवाल,नवीन खंडेलवाल,जायंट्स ग्रुप ऑफ़ पहल से अध्यक्ष गीता अग्रवाल, जेंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस से अध्यक्ष मदन,प्रेम पोद्दार,सर्वांग अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि लोगों ने कैंप को सफल बनाया|