हाथरस । चेतना सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा अवगत कराया गया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र संख्या-1039/एसएलएसए-15/2020(पीएस/सरन) दिनांकित 30.04.2021 के द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय रिट पिटीशन (सी) संख्या-01/2020 इन री कन्टेजियन आॅफ काॅविड-19 इन प्रिजन्स में माननीय हाईपाॅवर कमैटी द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्री सुनील कुमार सिंह-प् के निर्देशानुसार ऐसे विचाराधीन बन्दी जिनके मुकद्दमा में 07 वर्ष से कम सजा में निरूद्ध है, को जिला कारागार, अलीगढ़ को वीडियो क्रान्फ्रेंसिग के माध्यम से सुनने के उपरान्त श्री त्रिलोक पाल सिंह, विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 अधि0), हाथरस द्वारा 01 बन्दी व सुश्री साक्षी सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट, हाथरस द्वारा 01 विचाराधीन बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया।