कोरोना पर वार- भाजपा चलाएगी मेरा बूथ वेक्सिनेशन युक्त अभियान

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की कोरोना वेक्सिनेशन अभियान के निमित्त एक वर्चुअल बैठक आयोजित हुयी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चक मुख्य वक़्ता के रूप में उपस्थित रहें बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ प्रदेश सरकार के सभी मंत्री प्रदेश पदाधिकारी ज़िलाध्यक्ष सभी सांसद विधायक महापौर रहे जिसमें सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों से सेवा ही संगठन के तहत वेक्सिनेशन अभियान में लगने का राष्ट्रीय महामंत्री ने आह्वान किया प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल सभी को अपनी भूमिका के साथ साथ अभियान को ओर व्यापक रूपसे चलाये व लोगों को जागरुक करें एवं मेरा बूथ वेक्सिनेशन युक्त बूथ अभियान 23,24,25 को प्रदेश के हर जिले में चलाया जाएगा बैठक में हाथरस के जिले की ओर से अध्यक्षता कर रहे ज़िलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा सभी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधी के माध्यम से इस अभियान को बूथ स्तर तक सफल बनाया जाएगा व जिले को वेक्सिनेटेड कराने का प्रयास किया जाएगा हाथरस वेक्सिनेशन अभियान के ज़िला संयोजक अनुराग अग्निहोत्री ने बताया कि 10 जून से अब तक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि के सहयोग से कैम्प व रजिस्ट्रेशन द्वारा लगभग तीन हज़ार लोगों का वेक्सिनेशन संगठन के माध्यम से कराया जा चुका है
बैठक में ज़िलाध्यक्ष गौरव आर्य के अलावा सांसद राजवीर दिलेर विधायक हरीशंकर माहौर विधायक बीरेन्द्र राणा चेयरमैन आशीष शर्मा रविकान्त अग्रवाल लालता प्रसाद माहौर वैक्सीनेशन अभियान ज़िला संयोजक अनुराग अग्निहोत्री उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!