संत समाज का अपमान बर्दाश्त नही करेंगे युवा – विशाल शर्मा

अखिल भारतीय युवा महासभा ने ऑनलाइन सभा आयोजित कर महाराष्ट्र घटना की कड़े शब्दों में की निंदा

हाथरस। अखिल भारतीय युवा महासभा ने ऑनलाइन सभा आयोजित कर कहा कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के पूज्य संतों स्वामी कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज, स्वामी सुशील गुरु जी महाराज व उनकी गाड़ी के ड्राइवर नीलेश तेलगाने की अराजक तत्वों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। आज फिर महाराष्ट्र के नांदेड़ में साधु शिवाचार्य व उनके सहायक की हत्या किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। लॉकडाउन के चलते एक ऑनलाइन सभा आयोजित की गयी।  सभा में प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने इस ह्रदय विदारक घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताया तथा महाराष्ट्र सरकार से दोषियों को कड़ा दंड दिए जाने की मांग की। हरियाणा के प्रदेश महासचिव दीपेंद्र सिंह व आगरा जिलाध्यक्ष राज रघुवंशी ने कहा कि संतो की निर्मम हत्या दूसरी बार की गई है । जो संत समाज का अपमान है जिसको युवा कभी सहन नही करेगा। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी संदेह होता है। उन्होंने जांच कर दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। वक्ताओं ने जनता से अपील कि लाँकडाउन का पूर्णतया पालन करें और खुद को सुरक्षित रखें व अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।  लॉक डाउन मे अपने ही घर में रहकर नियमों का पालन करें। आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं लोगों को लाँक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। हम सब मिलकर अपनी तथा देश की कोरोना वायरस संक्रमण से रक्षा कर सकें। सभा मे प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा. हरियाणा के प्रदेश महासचिव दीपेंद्र सिंह. यूपी सचिव सतीश सैनी. आनन्द उपाध्याय. प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल दीक्षित. आगरा जिलाध्यक्ष राज रघुवंशी. महानगर अध्यक्ष बृज मोहन सिंह. हाथरस से यश गुप्ता. और आगरा नगर अध्यक्ष उज्ज्वल सिंघल.आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!