मै जनता की सेवा को 24 घन्टे तैयार हॅू : आशीष शर्मा
हाथरस। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद , ब्रज प्रान्त एवं नेकी की दुकान ने कोरोना योद्धा के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को सम्मनित किया है। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद , ब्रज प्रान्त सह मंत्री दीपक शर्मा ने कहा कि शहर को विकास के पथ पर लाने वाले पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा वर्तमान आपदा में भी निडर होकर जनता की सेवा में लगे हुए है वह कोरोना वारियर्स के सम्मान के हकदार है। बता दें कि नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में जहां दिन रात जुटे हुये है वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ निडर होकर मजबूत योद्धा के रूप में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों को लगातार सेनेटाइज कराने में जुटे हुए है। सफाई मित्रों का उत्साहबर्धन के साथ सफाई व्यवस्था पर स्वयं निगाह रखे हुए है। वह लोगों को सफाई के प्रति जगरूक भी कर रहे है। जरूरतमंदों की मदद कर रहे है । स्वयं को जोखिम में रखकर लॉक डाउन में नगरवासियों को घर पर सुरक्षित रहने की अपील कर रहे। मास्कों का वितरण कर रहे है और लोगों को मास्क पहनने के महत्त्व को भी समझाते है। वह लोगों को बताते है कि जब भी आवश्यक होने पर घर से बाहर निकले मास्क अवश्य बांधे। वह लोगों को मोबाइल फोन में अरोग्य सेतु एप्प डाउन लोड करने के लिये प्रेरित कर रहे है।
सम्मानित करने वालों में ब्रज प्रान्त सह मंत्री दीपक शर्मा, जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष मनीष चांद गोठिया व विद्यालय प्रमुख दीपक गुप्ता मौजूद रहे।