हाथरस। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी चारों हॉट स्पॉट को समाप्त कर दिया गया है। हाथरस शहर के सीकनापान गली, लाला का नगला, ओढ़पुरा एवँ सासनी के मौहल्ला विष्णुपुरी समाप्त कर दिया गया है ,अब 22 मई से इन सभी क्षेत्रों में लॉक डाउन 4.0 में जिलाधिकारी द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार अनुमन्य गतिविधियां संचालित होगी।