न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति का तृतीय स्थापना दिवस 16नवम्बर को ,विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

हाथरस। समाज सेवा में कार्य करते हुये न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति अपने तीन वर्ष पूर्ण कर रही है। समिति अपना तृतीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनायेगी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। समित के पदाधिकारियों ने स्थापना दिवस को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली है।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पौरूष ने जानकारी देते हुये बताया कि रविवार को आर. बी.एस पब्लिक स्कूल करबला रोड रूप नगर कॉलोनी हाथरस में प्रातः 9:00 बजे संस्था के तृतीय स्थापना दिवस के पावन अवसर पर हवन का कार्यक्रम एवं हनुमान चालीसा का पाठ और पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है । उन्होंने समिति के पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं व समाज के लोगों से कार्यक्रम में पहुँचने की अपील की है।

error: Content is protected !!