पशु पालन विभाग द्वारा विकास खण्ड हाथरस के ग्राम पँचायत राजपुर में किया शिविर का आयोजन
हाथरस । पशु पालन विभाग द्वारा विकास खण्ड हाथरस क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पँचायत राजपुर में पं० दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/ शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ माननीय डिप्टी सीविओ डा०- सुधीर कुमार डवास कलवारी हाथरस सदर जी के द्वारा आरोग्य शिविर की शुरुआत की गई । डॉ गोपाल सिंह मंडी समिति हाथरस जी के द्वारा पशुपालकों को गाय पालने के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं पशु पालकों को दूध पीकर अपने गोवंश को ना छोड़ने की अपील की
पशुपालकों को सहभागिता योजना के अंतर्गत गौशाला से गाय पालन के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं विभागीय योजनाओं का भरपूर फायदा उठाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कलवारी सदर हाथरस डा०- सुधीर कुमार डवास के द्वारा पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण एवं विभिन्न रोगों से बचाव हेतु जानकारी पशु पालको को दी । ।तथा डा०- अनुज कुमार जी ने पशुपालकों को विभाग के द्वारा चलाई जारही विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा पशु पालको को अबगत कराया तथा पशुओं में बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान ,बधिया करण, बांझपन आदि की जानकारी दी तथा सिल्वर में 400 पशुओं का ट्रीटमेंट और दवा वितरण किया गया। शिविर में पशु धनप्रसार अधिकारी ज्योति कुमारी के साथ साथ विभागीय पैरावेट विपिन कुमार शर्मा, ललित शर्मा अजनेश अग्निहोत्री, दिनेश कुमार शर्मा, अंकित कुमार, असलम खान, अतेंद्र कुमार, अमर सिंह, भगवान सिंह, बंटी चौधरी,आदि गांव वासी रिंकू प्रेमपाल सिंह नरसी अशोक कुमार कुलदीप राहुल कुमार छोटेलाल संतोष कालूराम विनोद उमेश कुमार प्रेमचंद संतोष कुमार शिविर मे उपस्थित रहे।