हाथरस। पी0एम0 यशस्वी सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ टॉप क्लास स्कूल योजनान्तर्गत भारत सरकार के स्तर से चयनित शिक्षण संस्थानों को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने सूचित किया है कि निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा एन0एस0पी0 पोर्टल पर वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु पी0एम0 यशस्वी सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ टॉप क्लास स्कूल योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन करने, शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारी एल-1 द्वारा आवेदनों के सत्यापन तथा स्टेट नोडल ऑफिसर एल (एस.एन.ओ.) द्वारा आवेदनों के सत्यापन हेतु निम्नानुसार संशाधित तिथित निर्गत की गयी हैः- छात्रों द्वारा आवेदन किये जाने तक की अन्तिम दिनांक. 15.11.2025, दोषपूर्ण आवेदन सत्यापन दिनांक 25.11.2025 तक खुला रहेगा। संस्थान द्वारा सत्यापन दिनांक 25.11.2025 तक खुला है। क्छव्/ैछव्/डछव् सत्यापन दिनांक 05.12.2025 तक खुला है।
योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन की अंतिम तिथि 15.11.2025 के दृष्टिगत योजनान्तर्गत छात्रों के अधिकाधिक आवेदन कराने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस योजना के अन्तर्गत तिथियॉं आगे नहीं बढ़ाई जाएॅगी।