मेला श्री दाऊजी महाराज में आरोग्य भारती के स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ ,संगठन मंत्री बोले स्वस्थ समाज स्वस्थ राष्ट्र की सोच के साथ भारतवर्ष में कार्य कर रही आरोग्य भारती

हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में आरोग्य भारती के स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ।
ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री डॉ रमेश चंद्र माँ धनवंतरी देवी के सम्मुख दीप प्रज्जवन कर एवँ विधिवत पूजा अर्चना के साथ 7 दिवसीय स्वस्थ शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में जिसमें आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकत्सको के द्वारा मरीजो का परीक्षण किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा० रमेश चन्द्र ने कहा आयुष का उत्थान एवं स्वस्थ समाज स्वस्थ राष्ट्र की सोच के साथ आरोग्य भारती भारतवर्ष में कार्य कर रही है।.
जिला संयोजक डा० सुनील दीक्षित ने कहा कि हम अपनी समस्त चिकित्सको के साथ मिलकर आरोग्य भारती की बिचार धारा के साथ जिले में आयुष एवं भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में सहभागिता करेगें।स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेदिक व होम्योपैथी दोनों का परामर्श मिलेंगे। स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच ,परामर्श एव औषधि वितरण , स्वास्थ्य केन प्रति सम्बन्धी जागरूकता प्रदान की जायेगी। 7 दिवसीय स्वस्थ्य शिविर में प्रतिदिन सायं 5 बजे से 9 बजे तक डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
शिविर संयोजक डा०जितेन्द्र अग्निहोत्री के द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान किया स्वागत। डा० संन्तोष कुमार द्वारा आये हुए बिशेष अतिथियो डा. यू० • एस. एस. गौड़, अजय कुल श्रेष्ठ का स्वागत किया गया।
शिविर में आये सभी सम्मानित अतिथियो का स्वागत किया। इस अवसर पर डा० नितिन मिश्रा (सचिव) डा०राकेश गुप्ता (सह संयोजक) शैलेन्द्र ठाकुर, डा०मिलन कुमार, रामबाबू सैंगर (कोषाध्यक्ष) आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!