मेला दंगल में भारत केसरी पहलवानों ने दिखायें अखाड़े में जौहर ,151000 हजार की दो कुश्तियाँ बराबरी पर छूटी

अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में तीसरे दिन हुई 125 से अधिक कुश्तियां

हाथरस। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114 वें महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में तीसरे दिन भी छोटी बड़ी करीब 125 से अधिक कुश्तियां लड़ी गई। जिनमे कुछ कुश्ती आर पार हुई तो कुछ बराबरी पर छुटी। वही दंगल में खिताबी भिड़न्त में अंतिम कुश्ती 1 लाख 51 हजार रुपये ईनाम की एक नही बल्कि 2-2 कुश्तियां दो बडे पहलवानों भारत केसरी एवं मध्य प्रदेश केसरी पहलवानों के बीच लड़ी गई और काफी जोर आजमाइश के बाद कुश्ती बराबर रही। जबकि 1 लाख रूपये ईनाम की कुश्ती आरपार होने पर दंगल में रोमांच भर गया।इस दौरान दंगल स्टेडियम में मौजूद जनता ने मल्ल विद्या के रोमांच से भरे जौहर देखकर दंगल का जमकर आनंद लिया। दंगल अखाड़े में महिला पहलवानों की भी कुश्ती आयोजित कराई गई और इन कुश्तियों ने दंगल में भारी जोश, उत्साह व रोमांच भर दिया। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114 वें महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन दंगल संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच व श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. संदीप शर्मा के संयोजन एवं दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया के नेतृत्व में देश के नामी गिरामी पहलवानों द्वारा विशाल दंगल स्टेडियम अखाड़ा में कुश्ती लड़कर मल्ल विद्या के रोमांचक जोहर दिखाये जा रहे हैं । विराट कुश्ती दंगल में अन्य राज्यों के पहलवानों के साथ-साथ क्षेत्रीय पहलवानों की भी कुश्ती जमकर कराई जा रही हैं और क्षेत्रीय पहलवानों की प्रतिभा को भी निखारा जा रहा है।
विराट अखिल भारतीय कुश्ती दंगल में दूसरे दिन करीब 125 से अधिक कुश्ती लड़ी गई, जिनमे 2100 रुपए इनाम की कुश्ती बौबी पहलवान बरी गेट व जगवीर पहलवान अकोला के बीच लड़ी गई। 2100रुपए ईनाम की कुश्ती रामभरत पहलवान कूमरपुर एवं अनुज पहलवान बिचपुरी के बीच लड़ी गई ।2100रुपए ईनाम की कुश्ती पवन पहलवान कूमरपुर व राहुल पहलवान आगरा के बीच लड़ी गई । 3100 रुपये ईनाम की कुश्ती छलिया पहलवान अखाड़ा बरी गेट व मोहित पहलवान छपरौली के बीच लड़ी गई तथा 31सौ रूपये ईनाम की कुश्ती केहरी पहलवान कूमरपुर और सोनू पहलवान आगरा एवं गटुआ पहलवान कोटा एवं अमित पहलवान सिकन्द्राराऊ, योगी पहलवान बरौली एंव गोविन्दा पहलवान हरियाणा के बीच लड़ी गई और यह सभी कुश्ती आरपार हुईं तथा 51सौ रूपये ईनाम की कुश्ती बंटी पहलवान अखाड़ा पवन व्यायामशाला व अंकित पहलवान दिल्ली,बन्टी पहलवान कूमरपुर व गोलू पहलवान मथुरा,खूंटा पहलवान बरी गेट व शानू पहलवान आगरा के बीच लड़ी गई और यह सभी कुश्ती भी आरपार हुईं। और जनता ने जमकर मल्ल विद्या के प्रदर्शन व रोमांच का आनंद लिया ।
विराट कुश्ती दंगल में 11 हजार रूपये ईनाम की कुश्ती गिट्टू पहलवान अटल टाल सोनू पहलवान कूमरपुर के बीच हुई और यह कुश्ती आरपार हुई जिसमें गिटट् विजयी रहे।51 हजार रुपये ईनाम की कुश्ती भीम पहलवान चितावर व तेजवीर पहलवान बघना के बीच आयोजित की गई और यह कुश्ती बराबर रही।
विराट कुश्ती दंगल में दंगल की तीसरे नंबर की बड़ी कुश्ती 51000 ईनाम की मोहित पहलवान पवन व्यायामशाला एवं पोप सिंह पहलवान अखाड़ा बद्री दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ, जो कि बराबर रहा। विराट दंगल में दंगल के दूसरे नंबर की कुश्ती ₹100000 ईनाम की यूपी केसरी पहलवान धीरज अखाड़ा बरी गेट एवं शमशेर पहलवान पंजाब के बीच आयोजित की गई और इस कुश्ती ने दंगल में भारी रोमांच भर दिया तथा पंजाब के पहलवान शमशेर ने अपने मल्ल विद्या के दांवपेच दिखाते हुए इस कुश्ती को अपने नाम कर लिया।
विराट दंगल में पहले नंबर की कुश्ती 1 लाख 51000 रुपए ईनाम की कुश्ती भारत केसरी रामेश्वर पहलवान सिकन्द्राराऊ एवं मध्य प्रदेश केसरी पहलवान गौरव शर्मा पहलवान के बीच आयोजित की गई और दोनों पहलवान के बीच काफी जोर आजमाइश के बाद बराबर रही। दंगल में दूसरी कुश्ती 151000 रुपए इनाम की श्यामवीर पहलवान अखाड़ा हरकेश एवं अजीत पहलवान कूमरपुर के बीच आयोजित की गई और यह कुश्ती भी काफी जोर आजमाइश के बाद बराबर रही। इस दौरान पहलवानों द्वारा मल्ल विद्या के ऐसे ऐसे जौहर दिखाए गए और इन्हे देखकर जनता रोमांचित हो उठी।
विग़ट अखिल भारतीय कुश्ती दंगल में दंगल के तीसरे दिन महिला पहलवानों की भी कुश्तिया आयोजित की गई जिसमें दंगल प्रांगण मे नीलम तोमर पहलवान (यूपी केसरी,पंजाब केसरी,उत्तराखंड केसरी ) व हर्षिता सिंह पहलवान (प्रयागराज केसरी) के बीच कुश्ती लड़ी गई, जिसमें नीलम तोमर विजेता रहीं। दूसरी कुश्ती ऋचा शर्मा पहलवान (ऑल इंडिया मेडलिस्ट राष्ट्रीय पहलवान) एंव श्वेता तोमर पहलवान ( राष्ट्रीय पहलवान) के बीच मुकाबला आयोजित किया गया और दोनों पहलवानों अपने दमखम का प्रदर्शन कर जनता को रोमांचित किया।
इस मौके पर सभी अतिथियों एवं विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारियों तथा पहलवानों का दंगल संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष व श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. संदीप शर्मा, दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, दंगल निर्देशक अनिल सिसोदिया, दंगल सह संयोजक मदन गोपाल वाष्र्णेय रेडीमेड वाले व बृजेश सारस्वत, स्वागत अध्यक्ष संतोष शर्मा कॉलोनाइजर, मुख्य व्यवस्थापक अभिषेक रंजन आर्य, सह स्वागताध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल युवा उद्यमी, मीडिया प्रभारी विकास भारद्वाज, सह मीडिया प्रभारी डा. ललितेश शर्मा, कोषाध्यक्ष यवन चौहान, नीरज गौतम, विपुल गौड़, जीतू पहलवान, हरिओम पहलवान, रविंद्र रावत ,सौरभ शर्मा आरटीओ, विजुआ पंडित द्वारा संयुक्त रूप से पगड़ी बांधकर, दुपट्टा ओढ़ाकर तथा बड़ी तस्वीर एवं गदा भेंटकर स्वागत और सम्मान किया गया।
दंगल अखाड़े में न्यूज़ 18 चैनल के पॉलिटिकल एडिटर यतेंद्र शर्मा , मुरसान ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, युवा भाजपा नेता चिरागवीर उपाध्याय, दंगल निदेशक ठा. अनिल सिसोदिया, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया, श्री ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा अनिल श्रोती, श्याम प्रधान, सुधीर पचौरी, अधीर पचौरी,रामेश्वर पहलवान आदि मौजूद थे।
दंगल में पहलवानों की कुश्तियों की रेफरीशिप पूरन पहलवान, मुकेश पहलवान,तरूण पहलवान, नवल उस्ताद, विज्जू गुरु द्वारा की जा रही है। जबकि दंगल की कमेंट्री कुंजबिहारी शर्मा कुंजी गुरु ,सुनील बैनवाल, सोनू गोस्वामी, टीकाराम शर्मा द्वारा की जा रही है।
इस मौके पर अनुज चौधरी, रजत चौधरी, प्रतीक शर्मा, शानू अग्रवाल, रविंद्र रावत, सचिन अग्निहोत्री, योगेश वार्ष्णेय, चंदन वार्ष्णेय, अनिल वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, हर्ष वार्ष्णेय, खिलौनी वार्ष्णेय, शुभम वार्ष्णेय, नीरज गौतम, श्याम अग्निहोत्री पूर्व प्रधान, विपुल गौड़, प्रदीप शर्मा, ठा० तेजपाल सिंह, रजत चौधरी, मुकेश शर्मा नेताजी,योगेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, हिमांशु भारद्वाज ,सचिन उपाध्याय ,वैभव गौतम, टीकाराम शर्मा, चौधरी महावीर सिंह, नरेश प्रधान, गौरव सिसोदिया, लोकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संजय सेठ, जुगेंद्र चौधरी, सरदार सुरजीत सिंह, टिंकू राना, आशीष सेंगर आदि तमाम लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!