हाथरस। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, शाखा मुरसान गेट हाथरस के सभागार में बैंक प्रबंधक राधावल्लभ के सेवानिवृत्ति उपलक्ष्य में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी-कर्मचारी, सेवानिवृत्त अधिकारी तथा सेवानिवृत्त हो रहे प्रबंधक के परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रबंधक पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा राधावल्लभ का माल्यार्पण कर एवं उनके सेवाकाल की सराहना करते हुए शुभकामनाएं देने से हुआ।
समारोह में उपस्थित सेवानिवृत्त बैंक अधिकारियों ने अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि बैंक हमारे जीवन में मां के समान है, जिसने सेवा के दौरान जीवन स्तर को ऊंचा उठाया और सपनों को साकार किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार विश्नावत ने राधावल्लभ के साथ अपने बैंकिंग और पारिवारिक अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे वर्ष 1984 से बैंक की सेवा में रहे और लगभग 40 वर्ष 9 माह की निष्ठावान सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वे मृदुभाषी, विनम्र और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में सदैव याद किए जाएंगे।
इसी क्रम में भानु प्रताप अग्रवाल, श्रीकान्त गर्ग एवं जी.के. शर्मा ने कहा कि बैंकिंग सेवा एक सामाजिक सेवा है, जिसके माध्यम से किसान, वृद्ध, बच्चे तथा समाज के कमजोर वर्गों की सहायता की जा सकती है।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावुक होते हुए राधावल्लभ ने अपने कार्यकाल की अनेक शाखाओं के संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि मेहनत, ईमानदारी और लगन ही उनकी सफलता का आधार रही। समाज में जो सम्मान उन्हें प्राप्त हुआ है, वह बैंक की देन है। उन्होंने भविष्य में भी जनसेवा कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कार्यालय के सेवानिवृत्त प्रबंधक शिव देव श्रोती ने किया तथा अंत में शाखा प्रबंधक पुष्पेन्द्र कुमार ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख अतिथियों में सुरेश चंद सारस्वत, श्रीकांत गर्ग, सचेंद्र कुमार, सचेंद्र कुमार आर्य, हर्ष कुमार भाटिया, हरीश कुमार जैन, चौधरी यदुवीर सिंह, मनोज वार्ष्णेय, राम प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, योगेश चंद्र भट्ट, वीरेंद्र प्रसाद, गिरीश चंद्र अग्रवाल, संजय जोशी, राजेश जैन, आलोक, राहुल एवं पल्लवी आदि सम्मिलित रहे।