संस्कार शाखा का गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न , नगर के अनेक गुरुजनों एवं छात्रों का किया गया सम्मान

हाथरस। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा हाथरस द्वारा अपने प्रकल्प गुरु बंधन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के प्रमुख विद्यालयों के प्रमुख अध्यापकों का उनकी सेवा एवं उत्कर्ष कार्यों के लिए सम्मान किया गया इसके अंतर्गत नगर के 12 गुरुजनों का एवं 35 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जिन गुरुओं का सम्मान किया गया उनके अंतर्गत मेडू से श्री गोरब पाठक, सरस्वती विद्या मंदिर से श्री शांतनु सेंगर, बागला से श्री ज्ञानेंद्र जी , सरस्वती इंटर से श्री रामवीर सिंह, बी एल एस से श्री राहुल पचौरी , अक्रूरू से आर एन सिंह,आदर्श विद्यालय रुहेरी से श्री मती नीलम कोशीक,जनता आदर्श कालेज रुहेरी से श्री राजकुमार सिंह श्री एम एल डी वी से श्री मती रेखा जादौन, आदर्श से श्री कपिल कौशिक आदि आदि थे कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज अग्रवाल राया वाले, प्रांतीय सयुंक्त सचिव अनिल वार्ष्णेय तेल वाले, राकेश वार्ष्णेय धागे वाले,प्रांतीय प्रभारी भारत को जानो डॉ मनोज शर्मा संस्कार शाखा के अध्यक्ष सौरव अग्रवाल,सचिव अंकुल जैन, राहुल शर्मा व महिला प्रमुख सीमा वार्ष्णेय द्वारा नगर के प्रमुख गुरुजनों का सम्मान क़र किया गया. सम्मानित गुरुजनो कों प्रश्नस्ती पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया व मेधावी छात्रों कों ट्रॉफी प्रदान की गयी. इस अवसर पर खुशबू जैन,मनोज अग्रवाल जीएसटी,कमलेश जैन, दिगंबर सिंह, देवेश समाधिया आदि बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन बागला इंटर से डा मनोज शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!