रिक्रूट आरक्षियों से संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा माधव प्रेक्षा गृह में सैनिक सम्मेलन के दौरान रिक्रूट आरक्षियो से संवाद कर उनकी समस्याओ के बारे जानकारी कर सभी को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्री श्यामवीर सिंह, आरटीसी प्रभारी श्री विमल कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश बाबू, आरटीसी मेजर, आरटीसी प्रशिक्षक आदि अधिकारी/कर्मचारीगण व रिक्रूट आरक्षिगण उपस्थित रहे । महोदय ने सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन में उपस्थित प्रत्येक प्रशिक्षु आरक्षियों उनकी व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया या । तत्पश्चात महोदय द्वारा प्रशिक्षु आरक्षियों को पुलिस विभाग की वर्तमान कार्यशैली और प्रशिक्षण की महत्ता को विस्तार से समझाया और उन्हें उनके कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति प्रेरित किया । इसी क्रम में बताया गया कि प्रशिक्षण के प्रमुख अंगों जैसे कानूनी ज्ञान, अपराध अनुसंधान, शारीरिक दक्षता, ड्रिल, शस्त्र संचालन, साइबर सुरक्षा, आपराधिक मनोविज्ञान, मानवाधिकार, आदि को गंभीरता से आत्मसात करने, प्रत्येक पुलिसकर्मी को अब तकनीकी रूप से भी सशक्त होने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि एक आरक्षी सबसे निचले स्तर पर जनता से सीधे संपर्क में रहता है। अतः वह पुलिस व्यवस्था का चेहरा होता है, और उसी के आचरण से जनता पुलिस की छवि बनाती है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह उनके पूरे पुलिस जीवन की नींव है। उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण मनोयोग, अनुशासन एवं निष्ठा के साथ समर्पित रहने तथा मेहनत व लगन के साथ प्रशिक्षण में सहभागिता करने, दक्षता हासिल करने, व्यवहार में शालीनता बनाए रखने और निरंतर सीखते रहने हेतु प्रेरित किया ।

error: Content is protected !!