आरोग्य भारती द्वारा नगला भुस स्थित वृद्धा आश्रम पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 24 को , शिविर में होंगी विभिन्न जांचे,दवा मिलेगी निशुल्क

हाथरस। आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य पर आरोग्य भारती द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर नगला भुस स्थित वृद्धा आश्रम पर लगाया जा रहा है।
जानकारी देते हुये आरोग्य भारती के जिला संयोजक डॉ सुनील दीक्षित ने बताया कि 24 सितम्बर को आयुर्वेद दिवस है। आरोग्य भारती इस दिवस को स्वास्थ्य शिविर लगाकर मन रहा है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सांय 4 बजे से से लगाया जायेगा। जिसमें नेत्र रोग, दंत रोग, आयुर्वेद एवं होम्योपैथ चिकित्सीय परामर्श , स्पाइन एवं जोड रोग आदि का उपचार किया जायेगा एवं ब्लड शुगर की भी जाँच की जायेगी । शिविर में दवा का वितरण निशुल्क रहेगा। शिविर में जे सी आई क्लब एवं आई आई ऍम ए की टीम अपना सहयोग प्रदान करेगी।

error: Content is protected !!