हाथरस। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाड़पुर में रक्तदान शिविर का आयोजन मण्डल अध्यक्ष स्मृति पाठक के नेतृत्व में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्यआतिथि स्वेता चौधरी अध्यक्ष नगर पालिका हाथरस द्वारा फीता काटकर किया गया । प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प पर प्रकाश डाला गया।इस रक्तदान शिविर के दौरान हॉस्पिटल की डॉक्टर रश्मि एवं पउनके स्टाफ के द्वारा पूरा सहयोग किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री अजय नागर, श्याम मिश्रा , उपाध्यक्ष सत्यभान सिंह, देवेंद्र चौहान,सतीश माहौर,शिवम् भारद्वाज, अंकुर अग्निहोत्री , नानक चन्द पचौरी, रजत चौधरी , अरविंद दिवाकर, कुदीप निबोरिया, लाड़पुर के पूर्व प्रधान श्याम चौधरी एवं भाजपा कार्यकर्ता आदि सम्मानित लोगों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाया।