नेक्स्ट जेन जीएसटी एक महत्वपूर्ण सुधार है, भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई दिशा :शरद महेश्वरी

भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों को लेकर शहर के बाजारों में चला जन जागरण अभियान

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों को लेकर शहर के बाजारों में जन जागरण अभियान चलाया और लोगों को नेक्स्ट जेन जीएसटी के बारे में बताएं, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने लोगों को बताया कि नेक्स्ट जेन जीएसटी एक महत्वपूर्ण सुधार है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह सुधार 22 सितंबर से लागू हो गया है और इसके तहत कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं,जीएसटी की दरों को दो स्लैब में विभाजित किया गया है 5% और 18% इससे व्यापार करना आसान होगा और करदाताओं को राहत मिलेगी ,दैनिक आवश्यक वस्तुओं जैसे कि दूध, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों के सामान पर कम कर लगाया गया है,ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कर घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह से हटा दिया गया है, और दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर कर में बड़ी कटौती की गई है, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों टी वी,ए सी , फ्रिज पर 10% की छूट है, डीजल पेट्रोल सी.एन.जी वाहनों पर 10%की छूट है,
नेक्स्ट जेन जीएसटी का उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, व्यापार को आसान बनाना और आम आदमी को राहत प्रदान करना है। यह सुधार भारत की विकास गाथा को एक मजबूत बढ़ावा देने में मदद करेगा, कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय,भोला सिंह रावत, हरीश सेंगर, भूपेंद्र कौशिक, गिरीश सेंगर, अरुण चौधरी, गजेंद्र राणा, दंबेश कुमार, प्रवीण कुमार, लवकुश शर्मा,विकाश अरोड़ा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

error: Content is protected !!