हाथरस। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शिविर कार्यालय मुरादाबाद के सहायक महाप्रबंधक अभिषेक जायसवाल ने आज हाथरस क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में हाथरस जनपद की कुछ चयनित शाखाओं से पधारे शाखा प्रबंधकों की व्यावसायिक समीक्षा की और शाखाओं को दिन प्रतिदिन की बैंकिंग में आने वाली कठिनाई और समस्याओं के निराकरण हेतु मार्गदर्शन दिया । सभा के आरंभ में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के क्षेत्रीय प्रबंधक राम शरण वर्मा द्वारा सहायक महाप्रबंधक अभिषेक जायसवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तदुपरांत क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के कुल व्यवसाय के बारे में अवगत कराया ।अपने संबोधन में बैंक के सहायक महाप्रबंधक अभिषेक जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में बैंकिंग उद्योग को एन.पी.ए. एवं लाभप्रदता जैसी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और इससे उबरने के लिए बैंक को अपने व्यवसाय अभिवृद्धि के लिए समग्र प्रयास करने होंगे और क्षेत्र के विकास हेतु अधिक से अधिक ऋण वितरण करना होगा । इसके उपरांत उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय के सभी विभागों के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की l तदोपरांत सहायक महाप्रबंधक अभिषेक जायसवाल शाखा मीतई पहुचे जहाँ शाखा प्रबंधक दीपांशी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया , सहायक महाप्रबंधक ने शाखा मीतई के नए परिसर भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर वहां उपस्थित ग्राहकों और नगर के आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों की एक सभा को संबोधित किया तथा बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न जमा और ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ग्राहकों ने नवीन परिसर भवन में स्थानांतरण पर शाखा के और अधिक सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस उद्घाटन समारोह में बैंक के सेवानिवृत्त बैंककर्मियों ने भाग लिया l इसके उपरांत पर्यावरण की रक्षा के लिए शाखा परिसर के सामने वृक्षारोपण किया और उसके पोषण की जिम्मेदारी शाखा के सभी कर्मचारियों को सौंपी गई । इसके बाद सहायक महाप्रबंधक ने शाखा आगरा रोड हाथरस का भी दौरा किया जहां शाखा प्रबंधक अनुराधा और उनकी टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित कर उन्हे बताया कि हमारे कार्मिकों को अपने सम्मानित ग्राहकों के प्रति विनम्रता और सहयोग की भावना से काम करना चाहिए तथा उनकी हर छोटी बड़ी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए l इसके साथ ही उन्होंने बैंक के समस्त कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि शाखा में एक टीम की भांति सभी को एकजुट होकर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए l