देश के सीमा प्रहरियों को विद्यालय की बहनों ने भेजी राखियाँ

हाथरस। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर जवानों को राखियाँ भेजकर अपने स्नेह और सम्मान का संदेश प्रेषित किया। विद्यालय परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और भावनात्मक संदेशों के साथ सैकड़ों राखियाँ सजाकर भारतीय सेना के नाम भेजीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष लोकेन्द्र नाथ शर्मा ने बताया कि यह पहल विद्यार्थियों (छात्राओं) में देशप्रेम की भावना जागृत करने और सैनिकों के बलिदान को सम्मान देने हेतु की गई है। छात्राओं ने अपने हाथों से बनी रंग-बिरंगी राखियों के साथ सैनिकों के लिए शुभकामनाएं और पत्र भी भेजे, जिनमें उनके प्रति आभार और भावनात्मक संबंध स्पष्ट झलकते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम की संचालक बीता सिंह ने कहा कि यह परंपरा आने वाली पीढ़ियों में भी सैनिकों के प्रति कृतज्ञता और आत्मीयता बनाए रखने का एक सुंदर माध्यम है।
इस अवसर विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं का सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा जिनमें पूनम अग्निहोत्री, तनु शर्मा, दीक्षा सिंह आदि उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!