स्कूलों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया रक्षा बन्धन, छात्राओं ने छात्र एवं शिक्षकों को बॉधी राखी

जिनेन्द्र जेन
हाथरस। रतन सिंह रोशन सिंह जूनियर हाईस्कूल बॉधनू सासनी में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया रक्षाबंधन से एक दिन पहले स्कूलों में कक्षा पॉच मंे पढने बाली छात्राओं ने हस्त निर्मित राखी अपने साथ पढने बाले छात्रों एवं शिक्षकों को बॉधी ताकि बच्चों में भाई-बहन जैसा स्वभाव बना रहे. विद्यालय में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. इस दौरान छात्राओं ने छात्रों को और छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों को रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही एक दूसरे की रक्षा का वचन भी दिया. सहायक अध्यापिका प्रतिभा जैन ने रक्षाबंधन से जुड़ी भगवान कृष्ण और द्रौपदी की कहानी के माध्यम से इस पर्व का महत्व समझाया साथ ही बताया गया कि श्रावण महीने की पूर्णिमा पर ये पर्व मनाया जाता है. ये पर्व सिर्फ बहन-भाई के अटूट रिश्ते का प्रतीक नहीं, बल्कि गुरु शिष्य और पर्यावरण के साथ भी रिश्ते का भी पर्व है. समाज में जिस तरह की अनैतिक घटनाएं होती हैं, उसका गलत असर यूथ पर पड़ता है. ऐसे में छात्र;छात्राओं बीच रक्षाबंधन मनाने की पहल की है, सहायक अध्यापिका रूपेश ने कहा कि घटनाओंaa को रोकने के लिए स्कूल लेवल पर ही छात्रों को महिलाओं के प्रति आदर-सम्मान की भावना जागृत होगी, तो इस तरह की घटनाएं कम होने की संभावना बढ़ेगी. छात्र-छात्राओं में भी रक्षाबन्धन को लेकर उत्साह दिखा छात्रा ज्योसना ने स्कूल में रक्षाबंधन को लेकर बताई सीख को जीवन में आत्मसात करने की बात कही. छात्रा प्रिया ने बताया कि अब तक वो सिर्फ अपने घर में अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाती आई है, लेकिन स्कूल में े त्योहार मनाया गया, इसलिए वो काफी खुश है इस दौरान न सिर्फ छात्राओं ने छात्रों को रक्षा सूत्र बांधा बल्कि गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए छात्राओं ने अपने शिक्षकों को भी रक्षा सूत्र बांधा. सागर,,यश, ललित निधि साक्षी लवकुश धीरज डॉली गुंजन आदि छात्रों में रक्षा बन्धन को लेकर काफी उत्साह दिखा

error: Content is protected !!