हाथरस । जय मां नगरकोट कांगड़ा देवी मन्दिर स्थित रावत कॉलोनी अलीगढ़ रोड हाथरस में प्रमुख समाज सेवी वरिष्ठ भाजपा नेता पंअजय रावत प्रदेश मंत्री भाजपा (स0 मं0 )ने अपने परिवार सहित सावन के पवित्र*श्रावण मास में रुद्राभिषेक *देवाधिदेव महादेव का पंडित सतीश शर्मा एवं चंद्र मोहन शर्मा जी द्वारा मंत्रोच्चारण कर विधि विधान से किया इस अवसर पर श्री रावत ने देवाधिदेव महादेव से प्रर्थना कि वह सकल जगत का कल्याण करें, सभी के कष्ट हरें और धरा पर सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे।