सादाबाद। भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और मुख्य संरक्षक केपी सिंह ठैंनुआ ने पूर्व महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पत्र भेजकर किसान आयोग का गठन किए जाने और उसमें अध्यक्ष व सदस्य प्रगतिशील किसानों को रखे जाने की मांग की गई।
पत्र में कहा कि आपने हर मंच पर किसानों की आवाज को सम्मान दिया, और हमें आपसे सदैव प्रेरणा मिलती रही है। इस संसद के मानसून सत्र में हमारा उद्देश्य केंद्र सरकार से यह मांग रखना था कि देश में राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन शीघ्र किया जाए, जो किसानों की समस्याओं, आत्महत्याओं, लागत मूल्य, जल संकट, कृषि कानूनों और बाज़ार की अनियमितताओं जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम करे। हम चाहते थे कि इस मांग को संसद के समक्ष आपके माध्यम से मजबूती से रखा जाए। परंतु आपके स्वास्थ्य कारणों से दिए गए इस्तीफे ने हमें भावनात्मक रूप से झकझोर दिया है। मांग की कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथाकृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर किसानों की तरफ से राष्ट्रीय किसान आयोग की आवश्यकता पर सिफारिश करें, जिसके अध्यक्ष व सदस्य प्रगतिशील किसान हों।