सादाबाद। बढ़ार चौराहा स्थित एमडी हॉस्पीटल में सोमवार को सांसद अनूप बाल्मीकि और भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने अल्ट्रासाउंड केंद्र का शुभारंभ फीता काटकर किया। हॉस्पीटल के चेयरमैन धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि सादाबाद व क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था या फिर हाथरस या फिर आगरा के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब उन्हें यह सुविधा सादाबाद में ही एमडी हॉस्पीटल में मिल जाएगी। गर्भवती महिलाएं भी यहां अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान आईटीआई के छात्र छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया। इसके बाद हॉस्पीटल के मैदान में पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।