मुख्य विकास अधिकारी ने संविलियन विद्यालय, पटाखास का किया निरीक्षण

हाथरस। ।मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0 दीक्षित द्वारा संविलियन विद्यालय, पटाखास विकास खण्ड मुरसान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में श्रीमती सर्वेश कुमारी प्र० प्रधानाध्यापक, श्रीमती विनीता जैन स०अ०, श्री सत्यप्रकाश स०अ०, श्री गौरीशंकर स०अ०, श्रीमती पिंकी स०अ०, श्री मयक कुमार स०अ०, श्री. सुनील कुमार स०अ०, श्री शशिपाल सिंह शिक्षामित्र, श्रीमती ओमवती देवी शिक्षामित्र, पूनम कु0, कुमारी शिक्षा मित्र, श्रीमती मनोज देवी, श्रीमती मनोज देवी एवं श्रीमती राजकुमारी रसोइया, तैनात है। श्री मयंक कुमार स०अ० आकस्मिक अवकाश पर गये हैं, मानव संपदा पोर्टल का अंकन किया गया है।
विद्यालय में निरीक्षण के दिवस को कक्षा 01 से 05 तक कुल पंजीकृत 61 बच्चों में 35 बच्चे एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुल 57 में से 30 छात्र/छात्रायें उपस्थित थी। शासन के मीनू के अनुसार विद्यालयों में प्रत्येक बुधवार को छात्र/छात्राओं को दूध वितरित किया जाता है, आज बुधवार को समस्त छात्र/छात्राओं को दूध का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया कि दूध, की खरीद ग्राम के स्वयं सहायता समूह से की जाये तथा एम०डी०एम० के लिए मसाला, तेल आदि की खरीद भी सम्बन्धित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से की जाए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद में 7600 महिला समूहों की सदस्यों को लखपति दीदी बनाना है। जिसके लिए एम०डी०एम० में दूध, मसाला, तेल, सब्जी, आदि की खरीद महिला समूहों की सदस्यों से की जाय। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्रधानाध्यापकों एक निर्देश निर्गत कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में यदि कोई जानकारी करनी है, तो सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी या जनपद स्तर पर उपायुक्त, स्वत रोजगार से समन्वय स्थापित कर प्राप्त की जाए। इस सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।

error: Content is protected !!