सादाबाद में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने की प्रेस वार्ता
सादाबाद। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सादाबाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नौ जुलाई को एटा जिला मुख्यालय पर सपा की ओर से विशाल धरने का आयोजन किया जा रहा है। हमारी कोशिश है पूरे मंडल के लोग व कार्यकर्ता इसमें शामिल हों।
रामजीलाल सुमन ने कहा कि एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र के गांव सिरसाबदन में भगवान बुद्ध की मूर्ति एक दिन में तीन बार टूटी। पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में यह मूर्ति टूटी। घटना के बाद 19 जून को हम गए थे, सोचा था कि हमारे जाने के बाद प्रशासन हरकत में आएगा, पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुमन ने कहा कि घटना में शामिल उपद्रवियों के साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो। सुमन ने कहा कि हमें मजबूर किया गया है कि हम वहां जाकर धरना दें और संघर्ष करें। उन्होने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अन्याय के खिलाफ लडना हमारा धर्म है और राजनीति का धर्म है बेबस लाचारों की मदद करना। इसलिए सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में धरने पर पहुंचे। धमकियां मिलने के सवाल पर बोले कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं इतना कमजोर नहीं हूं। हम हर जगह घूम रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी अधिक खराब है, आज ताबड़तोड घटनाए हो रही है, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। योगी की सरकार रोज कह रही है कि उप्र की कानून व्यवस्था में एक माह पहले सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि उप्र में कानून व्यवस्था निचले स्तर से अधिक खराब है। इससे अधिक सटीक विश्लेषण कोई और नहीं हो सकता। मौके पर सपा नेता शाहिद कुरैशी, अवधेश बाबा, अवनीश सागर, ओमप्रकाश मकवाना, शेर मुहम्मद, भूरा सिद्दकी, जेपी सागर, प्रवीन बघेल, गंभीर सिंह, श्याम गुप्ता, प्रीत कुरैशी, घनश्याम सिंह बघेल, जाहिद कुरैशी, शाहिद खान, शमीम खान, बाबू जफरूद्दीन, विकास यादव, अरविंद यादव, इखलाक, विकास यादव, यामीन कादरी आदि थे।